Israel Iran Tension: ईरान ने इस्राइल के हवाई हमले के बाद बयान जारी किया है. इस बयान में कहा है कि उनके हवाई सुरक्षा सिस्टम ने इस्राइली हमले को नाकाम कर दिया. ईरान ने कहा कि कई मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया गया. जो मिसाइलें और रॉकेट गिरे हैं, उनसे बेहद कम नुकसान हुआ है. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी के अनुसार, हवा में ही इस्राइल की मिसाइलों को तबाह कर दिया गया.
ईरान का दावा- हमला नाकाम किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान की राजधानी तेहरान में धमाके की छह आवाजें सुनी गईं. हवाई सुरक्षा सिस्टम ने तेहरान में तीन जगहों पर हमले को नाकाम कर दिया. ईरान ने इस्राइल पर जवाबी हमले की धमकी भी दी है. इससे पहले इस्राइली सेना ने बयान जारी कर ईरान पर हवाई हमले की जानकारी दी. इस दौरान इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ‘हमारा संदेश साफ है कि अगर कोई भी इस्राइल को डराने-धमकाने की कोशिश करेगा, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. हमने आज इसका नमूना दिखा दिया है. हम इस्राइल और इसके लोगों की सुरक्षा के लिए रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरीकों से तैयार हैं.’
ईरान को अमेरिका ने दी चेतावनी
वहीं, अमेरिका भी इस्राइल के समर्थन में आ गया है और उसने ईरान को जवाबी हमले को लेकर चेतावनी दी है. अमेरिका ने कहा कि ईरान पर इजराइल के हमलों के बाद दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद हो जाने चाहिए, उसने तेहरान को चेतावनी दी कि वह इजराइल के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई न करें.