इस्राइल: सोमवार को उत्तरी इस्राइल के शहर हाइफा में चाकू से किए गए हमले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. इस्राइली अधिकारियों ने बताया कि हमलावर मारा गया है.
पुलिस ने बताया कि वह चाकूबाजी की इस घटना को एक आतंकवादी हमला मान रहे हैं. एक सुरक्षा गार्ड और एक नागरिक ने मिलकर उस हमलावर को मार गिराया.
पुलिस के अनुसार, हमलावर इस्राइल का एक अरब नागरिक था, जो कुछ समय विदेश में रहने के बाद हाल ही में इस्राइल लौटा था. यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब गाजा में संघर्ष विराम को लेकर क्षेत्रीय तनाव चरम पर है. आतंकवादी समूह हमास ने हमले की प्रशंसा की, लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने से परहेज किया.