Israel: राफा पर हमले को लेकर बढ़ी इस्राइल-अमेरिका में तल्खी, रोकी हथियारों की सप्लाई

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: गाजा के राफा शहर पर हमले को लेकर इस्राइल और अमेरिका के रिश्तों में इस कदर तल्खी बढ़ गई है कि अमेरिका ने इस्राइल को भेजे जाने वाली हथियारों की खेप रोक दी है. यह जानकारी अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अमेरिका की बाइडन सरकार इस्राइल के राफा पर हमले को टालने की कोशिश कर रही है, जबकि इस्राइल ने राफा के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है.

अमेरिका सरकार के अधिकारी ने बताया
अमेरिका सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि हमने इस्राइल को भेजे जाने वाले उन हथियारों की समीक्षा करनी शुरू कर दी है, जिनका इस्तेमाल राफा में हो सकता है. इस समीक्षा के तहत हमने बीते सप्ताह इस्राइल को भेजे जाने वाले 1800-2000 एलबी बम सहित कई हथियारों की सप्लाई रोकने का फैसला किया है.

हालांकि, व्हाइट हाउस और पेंटागन ने इस्राइल को हथियारों की सप्लाई रोके जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की, वहीं इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि अगर हमास ने समझौते के तहत हमारे बंधकों को रिहा नहीं किया तो हम राफा पर और अधिक भयानक हमला करेंगे. इस्राइल ने हमास के साथ युद्धविराम के समझौते को भी ठुकरा दिया. इस्राइल ने सोमवार की रात राफा पर हमला शुरू कर दिया है.

बीते 7 अक्तूबर को हमास ने जब इस्राइल पर हमला किया था, तो अमेरिका ने इस्राइल को समर्थन का ऐलान किया था. हालांकि, राफा पर इस्राइल के हमले का अमेरिका द्वारा विरोध किया जा रहा है. अमेरिका को इस बात का डर है कि राफा पर इस्राइली हमले में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की जान जा सकती है और इस्राइल हमास युद्ध पूरे अरब क्षेत्र में फैल सकता है.

इस्राइल के गाजा पर हमले में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और इसके चलते गाजा में करीब 23 लाख लोग भुखमरी के कगार पर हैं. गाजा से इस्राइली हमले से बचकर बड़ी संख्या में लोगों ने राफा में शरण ली है. ऐसे में इस्राइल के राफा पर हमले को लेकर बड़ी संख्या में आम नागरिकों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This

Exit mobile version