Israel: आज हमास लौटाएगा चार इस्राइली बंधकों के शव, इनमें मां-बच्चे भी शामिल

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: गुरुवार को इस्राइली बंधकों के शव लौटाएगा. इनमें एक मां और उसके दो छोटे बच्चे शामिल हैं. इनमें से एक बच्चा जब 7 अक्तूबर 2023 के दिन अगवा किया गया था, उस समय वह सिर्फ नौ महीने का था और वह बंधकों में सबसे छोटा था. जिन बंधकों के शव इस्राइल को सौंपे जाएंगे, उनमें शिरी बिबास, उनके दो बच्चे एरियल बिबास और कफिर बिबास और ओडेड लिफसिट्ज के शव शामिल हैं.

मालूम हो कि हमास ने बीते वर्ष नवंबर में ही दावा कर दिया था कि शिरी बिबास और उनके दोनों बच्चे इस्राइली हवाई हमले में मारे गए. हालांकि, इस्राइल ने हमास के इस दावे को नहीं माना था. हमास के आतंकियों ने 7 अक्तूबर के हमले के दौरान पूरे बिबास परिवार को अगवा किया था.

शिरी बिबास के पति यार्डेन बिबास को बीते दिनों ही हमास ने रिहा किया है. बिबास परिवार के सदस्यों के शव वापस आने पर इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘इससे पूरे इस्राइल का दिल टूट गया है’. शनिवार को हमास द्वारा 6 इस्राइली बंधकों को भी रिहा किया जाएगा. इसके बदले में इस्राइल भी सैंकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

शवों के मिलने के बाद इस्राइल उनकी जांच कराएगा और जांच के बाद ही मृतकों की पहचान की पुष्टि की जाएगी. ओडेड लिफशिट्ज को उनकी पत्नी के साथ किबुत्ज नीर ओज से अगवा किया गया था. जब ओडेड को अगवा किया गया था, उस वक्त उनकी उम्र 83 वर्ष थी. मालूम हो कि ओडेड पत्रकार थे और वे फलस्तीनियों को भी अधिकार देने और शांति के मुखर पक्षधर थे.

Latest News

सकरा स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में हुआ भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया अतिथि का सम्मान

सकरा में स्थित के. एल. इंटरनेशनल स्कूल में आज, 21 फरवरी को भव्य उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि...

More Articles Like This