Jabalpur: मध्य प्रदेश से दुखद खबर आ रही है. यहां एक परिवार के चार लोगों के जीवन की रफ्तार रेल की पटरी पर घम गई. जबलपुर में रेलवे विभाग में पदस्थ ट्रैकमैन ने अपनी दो मासूम बेटियों और पत्नी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना की जाचं में जुट गई.
ट्रेन के आगे कूदकर पत्नी और दो बच्चियों संग की आत्महत्या
घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने बताया कि ग्राम सिहोदा निवासी नरेंद्र चढ़ार (35 वर्ष) रेलवे में ट्रैकमैन में पद पर पदस्थ था. वह अपनी पत्नी रिया (32 वर्ष), बेटी जाह्नवी (6 वर्ष) और कनिष्क (3 वर्ष) के साथ गांव के समीप से गुजरने वाली रेलवे लाइन किसी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कल ली. घटना की सूचना सुबह करीब 8 बजे पुलिस को मिली. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जांच की जा रही है.
सीएसपी बरगी सुनील नेमा ने बताया कि मृतक अपने ननिहाल के गांव में मां और परिवार के साथ रहता था. चढ़ार परिवार आर्थिक रूप से सक्षम था. खुद का घर और गाड़ी भी थी. रेलवे ट्रैक के पास नरेंद्र चढ़ार की मोटर साइकिल भी मिली है. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह परिवार को बाइक से लेकर आया था और सामूहिक आत्महत्या कर लिया.