जयपुर: बिल्ली देख डर से भागी मासूम बच्ची, दूध ने ले ली जान

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जयपुर: राजस्थान से दुखद खबर सामने आई है. यहां बिल्ली से बचने के लिए भागी एक मासूम बच्ची के लिए दूध काल बन गया. बच्ची उबलते दूध के बर्तन से टकरा गई, जिससे गंभीर रूप से जल गई. अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

छत पर बिल्ली देख डर से भागी मासूम सारिका

दिल को दुखी कहन वाली यह दुर्घटना राजस्थान के जयपुर में हुई है. यहां डीग जिले में अपने घर पर मंगलवार की शाम को तीन वर्षीय बच्ची सारिका मकान की छत पर थी. इसी दौरान उसकी नजर बिल्ली पर पड़ी, जिससे वह डर के मारे वहां से भागी.

भागते समय खौलते दूध के बर्तन से टकराई बच्ची

सारिता के दादा हरिनायाण ने बताया कि बिल्ली के डर से भागते समय सारिका गलती से चूल्हे पर रखे खौलते दूध के बर्तन से टकराकर गिर गई, जिससे गंभीर रूप से जल गई. जयपुर में अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई.

इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम

पुलिस ने बताया कि परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है और लड़की के पिता सेना में हैं, जो जम्मू में तैनात हैं. परिवार के लोग बच्ची को पहले कामां के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और फिर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.

More Articles Like This

Exit mobile version