Jaipur: आमेर किले के सरोवर में समाई मासूम की जिंदगी, परिवार संग आई थी घूमने

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जयपुरः राजस्थान से दुखद खबर आ रही है. यहां जयपुर के मशहूर आमेर किले में परिवार के साथ घूमने आई एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची की किले के मावठा सरोवर में डूबने से मौत हो गई. बच्ची के शव पर नजर पड़ते ही बिलखते हुए माता-पिता बेसुद हो गए.

जोधपुर से एक परिवार आमेर किले में आया था घुमने
मिली जानकारी के अनुसार, जोधपुर से एक परिवार जयपुर के मशहूर आमेर किले में घुमने के लिए आया था. उनके साथ एक 6 साल की बच्ची भी थी. जब परिवार घूम रहा था, तभी बच्ची हाथ छुड़ाकर चली गई. उस समय माता-पिता का बच्ची पर ध्यान नहीं गया.

जब बच्ची आसपास नहीं दिखी तो माता-पिता उसकी इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इस पर परिवार ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किया.

जांच-पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसके बाद पुलिस ने मावठा सरोवर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बच्ची बच्ची घूमती हुई दिखाई दी.

सीसीटीवी फुटेज से बच्ची के सरोवर में गिरने की हुई आशंका
फुटेज देखने के बाद पुलिस को बच्ची के आमेर के मावठा सरोवर में गिरने की आशंका हुई. इसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने आमेर मावठा सरोवर में बच्ची की तलाश शुरू कर दी.

15 घंटे बाद सरोसव से निकाला गया बच्ची का शव
15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डेफेंस के जवानों ने बच्ची का शव सरोवर से बाहर निकाला. मासूम के शव पर नजर पड़ते माता-पिता चीख पड़े. वह शव से लिपटकर बिलाप करने लगे. वहां मौजूद लोग उन्हें सांत्वना देने में जुट गए. माता-पिता आंखों से नीर बहाते हुए बार-बार सरोवर को कोसते रहे, जो उनकी लाडली बिटिया के लिए काल बन गया.

More Articles Like This

Exit mobile version