Jalaun News: यूपी के जालौन में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मंगलवार की देर रात यहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जालौन की चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम ककरा गांव के पास देर रात उरई में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे कार सवार हादसे का शिकार हो गए. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती मे पलट गई. इस हादसे में कार में सवार छह लोग गंभीर से रूप से घायल हो गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल ले गई. इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में तीन लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.