Jalaun News: कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी हमारी और आपकी जानकारी में आती है, जिसके बारे में हम सोचने को विवश हो जाते है. कुछ इसी तरह की घटना यूपी के जालौन जिले से आ रही है. यहां गंभीर बीमारी की वजह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज ने सोमवार को तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस घटना से युवक के घर कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रेशु की किडनी में हो गया था इंफेक्शन
जानकारी के अनुसार, रामपुर थाना क्षेत्र ग्राम मजीठ निवासी लालजी उर्फ रेशु (30 वर्ष) जयपुर में मजदूरी करता था. कुछ माह से वह बीमार रहने लगा था. जिस वजह से वह दो माह पहले अपने गांव आ गया था. यहां से परिवार के लोग उसे इलाज के लिए झांसी लेकर गए तो पता चला कि शराब पीने की वजह से लालजी के किडनी में इंफेक्शन हो गया है.
तीसरी मंजिल के टॉयलेट से लगाई छंलाग
आर्थिक तंगी होने की वजह से परिवार के लोग उसे वापस घर ले आए. तीन दिन पहले हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उरई मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल के वार्ड नंबर-10 में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा था, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके चलते सोमवार सुबह वह अपनी मां ऊषा के साथ वार्ड के टॉयलेट में पेशाब करने गया और मां को बाहर खड़ा कर दिया.
मौत से घर में मचा कोहराम
इसी दौरान उसने टॉयलेट की खिड़की से छलांग लगा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज स्टाफ के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. जांच करने पर पता चला कि युवक की मौत हो गई है. इस घटना से मृतक के घर के कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लोगों में इस घटना की चर्चा हो रही है.