Jammu: कठुआ में हादसा, घर में लगी आग, दम घुटने से 6 की मौत, 4 बेसुध

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu: मंगलवार की देर रात जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा हो गया. कठुआ में एक घर में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में दम घुटने से जहां 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग बेसुध हैं. इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, कठुआ के शिवा नगर में सेवानिवृति डीएसपी अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81) के घर मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की वजह से दम घुटने से घर में सो रहे 6 लोगों की जान चली गई. इनमें कई बच्चे शामिल हैं, जबकि चार बेसुध हो गए. मृतकों में सेवानिवृत्त डीएसपी भी शामिल हैं.

मृतकों में बच्चे भी शामिल
घटना की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. तीन लोगों को घर से रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि रेस्क्यू के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हुआ. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. जीएमसी कठुआ के प्रधानाचार्य सुरिंदर अत्री के मुताबिक, प्रथम दृष्टया दम घुटने की वजह से मौत हुई है. मृतकों में चार नाबालिग हैं, इनमें से दो तो तीन से चार वर्ष के बच्चे हैं.

अत्री ने बताया कि “सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के घर में आग लगी है. 10 लोगों में से 6 की मौत हो गई और चार घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा.”

मृतकों में ये लोग हैं शामिल
. सेवानिवृति डीएसपी अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81) निवासी वार्ड नंबर 16 शिव नगर कठुआ
. तकाश रैना पुत्र अवतार कृष्ण (03) निवासी शिव नगर कठुआ
. अदविक रैना पुत्र संदीप कौल (04) निवासी जगती नगरोटा जम्मू
. गंगा भगत पुत्री भारत भूषण (17 वर्ष) निवासी शहीदी चौक कठुआ
. दानिश भगत पुत्र भरत भूषण (15) निवासी शहीदी चौक कठुआ
. बरखा रैना पुत्री अवतार कृष्ण (25 वर्ष) निवासी शिव नगर कठुआ

ये लोग हुए घायल
. केवल कृष्ण पुत्र मनसा राम (69 वर्ष) वर्ष निवासी शिव नगर कठुआ
. नीतू पत्नी भरत भूषण (40) निवासी शहीदी चौक कठुआ
. अरुण कुमार पुत्र सैन चंद (15) निवासी बटोटे रामबन
. स्वर्णा पत्नी अवतार कृष्ण (61 वर्ष) निवासी शिव नगर कठुआ

Latest News

IPL 2025 LSG Vs MI: लखनऊ-मुंबई के बीच महामुकाबला आज, जानिए टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 LSG Vs MI: आज 4 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स...

More Articles Like This

Exit mobile version