जम्मूः जम्मू में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा जिला जिला रियासी के माहौर में हुआ. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह जम्मू से एक टेंपो चसाना की ओर जा रहा था. इसी दौरान माहौर के गंजोत क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में टेंपो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.