त्राल: रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आग लग गई. आग की इस घटना में 10 साल के एक छात्र की जहां मौत हो गई, वहीं छह अन्य लोग घायल हो गए. इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि त्राल के हमदान दारुल उलूम में आग लग गई, जिसमें एक लड़के यासिर अहमद गग्गी (10 वर्ष) की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग झुलस गए.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि झुलसे लोगों को इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में भेजा गया है. जहां इनका उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि अग्निशमन और आपातकालीन सेवा कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल करते हुए यह पता लगाया जा रहा है आग किन वजहों से लगी है.