जम्मू-कश्मीर: मां वैष्णो देवी के दरबार में पिस्तौल लेकर पहुंची महिला, फिर…

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर से जुड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां 14-15 मार्च की रात में एक महिला सुरक्षा जांच को तोड़ते हुए पिस्तौल लेकर मां के दरबार में पहुंच गई. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला की पहचान ज्योति गुप्ता के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. हथियार का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था.

रियासी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार जब्त कर लिया है. महिला के खिलाफ कटरा में पुलिस स्टेशन भवन में एफआईआर दर्ज की गई है. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये जानकारी रियासी एसएसपी परमिंदर सिंह ने दी है.

सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी भी हाल ही में हुआ था गिरफ्तार
मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से माता वैष्णो देवी मंदिर से जुड़े मामले चर्चा में हैं. बॉलीवुड स्टार्स के करीबी दोस्त और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी को भी बीते 15 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी के पास एक होटल में ओरी अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे. यहां पुलिस ने छापा मारकर ओरी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था. अब ये मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते रोज सोमवार को यहां होटल्स और रेस्टोरेंट के लिए एक और नई चेतावनी जारी की गई है. जिसमें होटल्स और रेस्टोरेंट के मालिकों को अपने गेस्ट को शराब पीने पर रोक लगाने की बात कही गई है. हाल ही में ANI को दिए इंटरव्यू में इसका जिक्र कटरा के होटल्स और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राकेश वजीर ने किया था.

मां के दरबार में रोजाना हजारों लोग आते हैं दर्शन करने
मालूम हो कि जम्मू जिले में पड़ने वाले मां वैष्णो देवी के मंदिर में रोजाना हजारों लोग दर्शन करने आते हैं. हिंदू धर्म में काफी समय से ये आस्था का केंद्र रहा है. यहां धार्मिक पर्यटकों के आने के साथ ही दूसरे तरह के पर्यटक भी आते रहते हैं, लेकिन यहां मंदिर की धार्मिक पवित्रता बनाए रखने के लिए शराब का सेवन बैन कर दिया गया है. इतना ही नहीं, यहां पर रेस्टोरेंट्स और होटल्स में लहसुन और प्याज तक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. अब ओरी की गिरफ्तारी के बाद यहां की इस व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Latest News

Stock Market: शेयर बाजार में दिखी शानदार रिकवरी, जानिए कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली. आज...

More Articles Like This