जम्मू-कश्मीर: सोमवार को जम्मू संभाग के जिला राजोरी में सेना के एक हेलीकॉप्टर को खेत में लैंड कराया गया. हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है. इसकी वजह से उसे एहतियात के तौर पर एक खेत में ही लैंड करा दिया गया. अचानक खेत में हेलिकॉप्टर को उतरते देख लोग सकते में आ गए.
जानकारी के मुताबिक, राजोरी जिले के सुंदरबनी तहसील के हथल गांव के एक खेत में हेलीकॉप्टर को लैंड किया गया. बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद एहतियातन के तौर पर ऐसा किया गया. अचानक खेत में हेलिकॉप्टर के उतरने से आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया. तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हेलिकॉप्टर के लैंड होने के बाद उसमें सवार जवानों ने उसकी गड़बड़ी को ठीक किया. करीब पंद्रह मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने एक बार फिर उड़ान भरते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया. हालांकि, इस मामले को लेकर अभी सेना की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है.