Jammu-Kashmir: BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, शव लेने से रेंजरों ने किया इंकार

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu-Kashmir: आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया. बताया गया है कि अब्दुल्लियां क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास किया गया था. इस घटना के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया. बीएसएफ ने मारे गए घुसपैठिए का शव पाकिस्तान को सौंपने के लिए फ्लैग मीटिंग भी की, लेकिन पाकिस्तानी रेंजरों ने शव लेने से मना कर दिया.

बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक, 4 और 5 अप्रैल की मध्यरात्रि अब्दुल्लियां में घुसपैठ का प्रयास किया गया. सतर्क बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी और घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा गया. जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती देकर वापस जाने को कहा, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता गया.

जवानों ने खतरा भांपते हुए फायरिंग कर घुसपैठिए को ढेर कर दिया. घुसपैठिए की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. न ही उसके घुसपैठ करने की वजह का ही पता चल सका है. मारे गए घुसपैठिए का शव पुलिस के हवाले कर दिया गया.

शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजरों के साथ दोपहर 1. 10 मिनट पर अब्दुल्लियां क्षेत्र में छोटी फ्लैग मीटिंग कर कड़ा विरोध दर्ज कराया. सूत्रों ने बताया कि बाद में बैठक के दौरान पाकिस्तानी पक्ष ने घुसपैठिए का शव लेने से इनकार कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि ये नागरिक उनके देश का नहीं है. हालांकि, हर बार पाकिस्तानी रेंजर ऐसा ही करते हैं. मारे गए घुसपैठिए की आयु करीब 35 वर्ष है. जिसके पास से 220 रुपये पाकिस्तानी करेंसी के अलावा कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है.

Latest News

विकास कार्यों ने पूर्वांचल में कारोबार की दिशा और दशा को दी उन्नति

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाकर मूलभूत ढांचे में सुधार किया, इससे...

More Articles Like This