जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां मध्य कश्मीर के बडगाम के खानसाहिब तहसील के दूधपथरी के तंगनार इलाके में सीआरपीएफ का वाहन हादसे का शिकार हो गया. वाहन जिसका पंजीकरण नंबर अभी तक ज्ञात नहीं है, सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में स्पेशल क्यूएटी साउथ श्रीनगर रेंज के नौ जवान घायल हैं, जिनमें 2 की हालत नाजुक है. सभी घायलों को सेना बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के खानसाहिब तहसील के दूधपथरी के तंगनार इलाके में सीआरपीएफ का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि वाहन अचानक असंतुलित होकर सड़क से फिसलते हुए गहरी खाई में गिर गया. एक अधिकारी ने बताया, “इस दुर्घटना में सीआरपीएफ के कई जवान घायल हुए हैं.” उन्होंने बताया कि घटना के तत्काल बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल जवानों की सही संख्या और उनकी स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.