Jammu-Kashmir: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो जवान घायल

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu Kashmir News: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इंटरनेट मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अरागाम, बांदीपुरा के रेन्जी वन क्षेत्र में सुबह-सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. इन इलाकों में तलाशी अभियान जारी है.

राजौरी घटना के बाद से हरकत में सेना
मालूम हो कि 22 अप्रैल को राजौरी में प्रादेशिक सेना के जवान के घर पर आंतकियों ने हमला करते हुए सेना के जवान के भाई की हत्या कर दी थी. आतंकी जवान को किडनैप करने के मकसद से आए थे. इस घटना के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के विदेशी आतंकी अबू हमजा का हाथ बताया जा रहा है.

घटना के बाद से ही जवान आसपास के इलाकों सहित कश्मीर में सर्च अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में आज सुबह बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों की मुठभेड़ आंतकियों से हो गई. इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं.

Latest News

PM Modi: श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, अब तक 22 देशों ने किया सम्मानित

PM Modi Sri Lanka Visit: श्रीलंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को देश के सर्वोच्च सम्मान 'मित्र विभूषण'...

More Articles Like This

Exit mobile version