जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में मुठभेड़ हुई. मंगलवार को सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेना के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार रात सुरनकोट के लसाना गांव में गोलीबारी हुई थी. सुरक्षा बलों की टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘सोमवार रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आंतकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस संयुक्त कार्रवाई में अतिरिक्त जवानों को भी शामिल किया गया. इलाके से आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया.’
Op Lasana
Contact was established with #terrorists during a joint #operation with @JmuKmrPolice at #Lasana, #Surankote last night.
Additional troops have been inducted, and search operations are ongoing to prevent the terrorists from escaping.@adgpi@NorthernComd_IA— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) April 15, 2025
मुठभेड़ में एक जवान घायल
इसके साथ ही सेना के अधिकारियों ने कहा कि इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
चलाया जा रहा ऑपरेशन ऑलआउट
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) द्वारा आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जा रहा है. यह एक प्रमुख अभियान है. इसका उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादी संगठनों, जैसे लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन को खत्म करना और शांति स्थापित करना है. इसे भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जैसे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों के तहत चलाया जा रहा है.