राजौरी: बुधवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में सेना के एक जवान के घायल होने की खबर आ रही है. जवान को इलाज के अस्पताल ले जाया गया है.
इस गोलीबारी की जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह हुई इस गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया. खबर है कि सीमा पार से हुए संदिग्ध स्नाइपर हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है. बेहतर इलाज के लिए उसे एयरलिफ्ट कर कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है.