Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. यहां नौशेरा में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ. इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया. जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. इंडिया टुडे के अनुसार, घटना सुबह करीब साढ़े 10 बजे फॉरवर्ड डिफेंस लाइन (FDL) से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हुई. FDL 80वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड की 17वीं सिख लाइट बटालियन के अधिकार क्षेत्र (AOR) में है. घटना के बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गए हैं.
राइजिंग कश्मीर के अनुसार, घटना में जान गंवाने वाला सैनिक अग्निवीर है. घटना के समय सेना के जवान एलओसी पर नियमित निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान तेज धमाका हुआ, जिसकी जद में तीन सैनिक आ गए. तीनों सैनिकों को तत्काल हवाई मार्ग से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया. यहां गंभीर रूप से घायल एक जवान ने दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य का उपचार चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.