जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों ने जम्मू संभाग के जिला पुंछ में बुधवार को तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास से ढाई किलो मादक पदार्थ जब्त किया. यह मादक पदार्थ तीन पैकेटों में बंद था. बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थ की खेप को नियंत्रण रेखा के पार से तस्करी कर इस ओर पहुंचाया गया था. इससे पहले कि तस्कर इस तक पहुंचता, पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने इस खेप को जब्त कर लिया.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ हेरोइन को तस्करी कर यहां लाया गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये कीमत है. उन्होंने बताया कि जवानों की टीम आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चला रही है. इससे पहले मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास से हथियार और नशीले पदार्थ की खेप को जब्त किया गया था.