Jammu Kashmir: कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिशें जारी, LOC पर बढ़ी सुरक्षा

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu Kashmir Terrorist: कश्मीर में आतंकवादी घुसपैठ की कोशिशें जारी है. इसको लेकर एलओसी पर बीएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है. शुक्रवार को बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगभग 150 आतंकवादी घुसपैठ के लिए तैयार हैं, जबकि सर्दी का मौसम नजदीक आ रहा है. हालांकि, सुरक्षा बल किसी भी घुसपैठ प्रयास को विफल करने के लिए तैयार हैं.

बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल अशोक यादव ने कहा…
बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (कश्मीर फ्रंटियर) अशोक यादव ने संवाददाताओं से कहा कि लगातार घुसपैठ के प्रयास हो रहे हैं. विभिन्न एजेंसियों से मिली खुफिया सूचनाओं के आधार पर हम सेना के साथ समन्वय करते हैं और सीमा पर वर्चस्व योजना स्थापित करते हैं.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी घुसपैठ प्रयास सफल न हो. जब उनसे पूछा गया कि वर्तमान में आतंकवादियों की संख्या कितनी है, तो उन्होंने कहा, लॉन्चिंग पैड्स पर आतंकवादियों की संख्या आमतौर पर 130 से 150 के बीच होती है, कभी-कभी यह थोड़ी अधिक भी हो सकती है.

उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के बाद सुरक्षा बलों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर काम किया. उन्होंने कहा कि हमारे समन्वित वर्चस्व योजना के साथ, हम किसी भी हमले को रोकने में सफल रहे. सर्दियों के मौसम के नजदीक आने पर आतंकवादी अक्सर घुसपैठ का प्रयास करते हैं, और सुरक्षा बल इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के संभावित प्रयासों के बारे में सूचनाएं हैं.

Latest News

Petrol Diesel Price: 03 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 03 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This

Exit mobile version