Jammu-Kashmir: गुलमर्ग में भारी बर्फबारी के कारण सैकड़ों पर्यटक फंस गए थे. चिनार वॉरियर्स ने फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला. मालूम हो कि भारी बर्फबारी और तानमर्ग की सड़क बंद हो जाने की वजह से पर्यटक अपने होटलों में फंसे हुए थे और उनकी स्थिति चिंताजनक हो गई थी. ऐसे में चिनार कोर, भारतीय सेना ने अपनी राहत और बचाव कार्यो को तेजी से शुरु किया.
सैन्य बलों ने 68 नागरिकों, जिनमें 30 महिलाएं, 30 पुरुष और 08 बच्चे शामिल थे, को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने में मदद की. इसके साथ ही, 137 पर्यटकों को राहत सामग्री प्रदान की गई, जिसमें गर्म भोजन, आश्रय और चिकित्सा सहायता शामिल थी. भारतीय सेना के जवानों ने न केवल बर्फबारी में पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, बल्कि उन्हें हर संभव सहायता भी दी, ताकि उनकी कठिनाइयों को कम किया जा सके.
चिनार कोर के कमांडर ने बताया कि यह राहत कार्य पूरी तरह से नागरिक प्रशासन और भारतीय सेना के समन्वय से किया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हमेशा ऐसे कठिन समय में नागरिकों की सहायता करने के लिए तत्पर रहती है. यह राहत अभियान एक और उदाहरण था कि कैसे भारतीय सेना, विशेषकर चिनार कोर, हर स्थिति में लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए तैयार रहते है.