Jammu-Kashmir: आतंकवादी संगठन JKGF के दो आतंकी गिरफ्तार, लाइव हैंड ग्रेनेड और पिस्टल बरामद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu-Kashmir: पुंछ जिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर ग़ज़वा-ए-हिंद (जेकेजीएफ) से जुड़े दो आतंकवादियों को दबोचा है, जो कई आतंकवादी हमलों में शामिल रहे हैं. 18 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस, 37 आरआर की सेना और 38 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक नाका पर एक आतंकवादी अब्दुल अजीज, निवासी हरी को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो सक्रिय हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए.

पूछताछ के दौरान उसके घर से एक और ग्रेनेड बरामद करने के साथ ही उसके सहयोगी मुनव्वर हुसैन, निवासी हरी को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और 9 राउंड बरामद हुए.

जांच के दौरान पता चला कि दोनों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर ग़ज़वा-ए-हिंद (जेकेजीएफ) के लिए काम कर रहे थे. उन्होंने पुंछ के विभिन्न स्थानों से हथियार, गोला-बारूद और 1.5 लाख रुपये की आतंकवादी फंडिंग की चार खेप प्राप्त की थीं.

अब्दुल अजीज और मुनव्वर हुसैन ने पिस्टल चलाने और फायरिंग के प्रशिक्षण के लिए जंगलों में प्रशिक्षण भी लिया था. दोनों ने अभ्यास के दौरान कुछ राउंड भी चलाए. जांच के दौरान यह बात भी सामने आई कि दोनों आरोपियों का ग्रेनेड फेंकने में भी हाथ था, जो जिले के पांच विभिन्न स्थानों पर हुआ. अब्दुल अजीज ने 15 नवंबर 2023 को शिव मंदिर सुरनकोट, 26 मार्च 2024 को गुरु द्वारा महंत साहिब पुंछ, जून 2024 में आर्मी सेंट्री पोस्ट कंसार पुंछ, 14 अगस्त 2024 को सीआरपीएफ सेंट्री पोस्ट के पास स्कूल ग्राउंड और मुनव्वर हुसैन ने 18 जुलाई 2024 को जिला अस्पताल के क्वार्टर पर ग्रेनेड फेंका.

अब्दुल अजीज और मुनव्वरने सुरनकोट क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर देशद्रोही पोस्टर भी चिपकाए, जिन्हें मुनव्वर के घर पर प्रिंटर के माध्यम से प्रिंट किया गया था. यह सब उन्होंने देशद्रोही हैंडलर के निर्देश पर किया था, ताकि आम जनता में डर का माहौल बनाया जा सके.

इस 4 खेप मॉड्यूल के एक और सहयोगी मोहम्मद शबीर, निवासी डारियाला नॉशेरा को 12 सितंबर 2024 को पुठा बायपास नाका से विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया था. शबीर भी आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में लिप्त था. उसे विस्फोटक आतंकवादी अजीज अहमद द्वारा दिए गए थे. इस मामले में अलग से केस दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. दो आतंकवादियों और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी के साथ, जेकेजीएफ से संबंधित कुल चार मामले दर्ज किए गए हैं.

Latest News

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में TTP के हमले में 5 लोगों की मौत, संगठन ने US-भारत को लेकर कही बड़ी बात

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े आतंकवादियों ने एक बड़ा...

More Articles Like This

Exit mobile version