Jammu-Srinagar Highway: शुक्रवार को दूसरे दिन भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 बंद है. हालांकि, मार्ग को बहाल करने के लिए काम जारी है. मालूम हो कि रामबन में गुरुवार को बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ था. इसकी वजह से शेरबीबी में सड़क धंस गई. इससे आवागमन बंद हो गया है. इसके चलते मार्ग के दोनों तरफ अलग-अलग जगहों पर 400 से अधिक वाहनों की रफ्तार थमी हुई है.
उधर, बर्फबारी के कारण जम्मू संभाग के पुंछ और राजोरी को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ने वाला मुगल रोड भी तीन महीनों के लिए बंद किया जा चुका है. इस तरह कश्मीर का सड़क मार्ग से देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कट चुका है.
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के मलबे को हटाने और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली सड़क पर यातायात बहाल करने का प्रयास लगातार जारी है. अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर 400 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि राजमार्ग के किनारे शेरबीबी, मागेरकोट, मेहाद कैफेटेरिया और दलवास सहित कई स्थानों पर भूस्खलन के बाद गुरुवार को 270 किलोमीटर लंबी सड़क आवागमन के लिए बंद कर दी गई थी.