Jamui Crime News: बिहार में बालू माफिया पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. जमुई के नया गांव में बालू माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि वह पुलिस पर भी हमला करने में नहीं सोच रहे हैं. गुरुवार की सुबह बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पथराव करते हुए ट्रैक्टर को छुड़ा लिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में गिधौर थाना के एसआई पंकज कुमार सहित तीन पुलिसकर्मी सिपाही के गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस टीम
बताया जा रहा है कि गिद्धौर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नया गांव स्थित कटहरा नदी से ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू का उठाव हो रहा है. इस सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष व गिद्धौर थाने की पुलिस बाइक से ही सादे वेष में निकल पड़ी. जैसे ही तस्करों की नजर नदी की ओर रहे पुलिसकर्मियों पर पड़ी, वह ट्रैक्टर को लेकर भागने लगे.
दर्जनों की संख्या में तस्करों ने किया हमला
पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव स्थित अंबा गांव के समीप ट्रैक्टर को रोक लिया. ट्रैक्टर को पकड़ते ही दर्जनों की संख्या में तस्कर ने पुलिस पर पथराव करते हुए हमला कर जबरन ट्रैक्टर छुड़ा लिया. इस हमले में गिद्धौर थाना के एसआई पंकज कुमार को नाक पर गंभीर चोटें आई.
पुलिस ने दो को लिया हिरासत में, कर रही पूछताछ
इस घटना के बाद एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने दल बल के साथ छापेमारी कर उक्त ट्रैक्टर के साथ दो महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.