Japan: नवनिर्वाचित सत्तारूढ़ पार्टी एलडीपी के नेता शिगेरू इशिबा को जापान की संसद ने देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया है. इससे पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. किशिदा के साथ ही उनकी पूरी कैबिनेट ने भी इस्तीफा दे दिया. जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिमासा हयाशी ने किशिदा और उनकी कैबिनेट के इस्तीफे की पुष्टि की. किशिदा का कार्यकाल तीन वर्ष का रहा, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्हें पद छोड़ना पड़ा.
मालूम हो कि हाल ही में शिगेरू इशिबा को जापान की सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का नया अध्यक्ष चुना गया था. जापान में सत्ताधारी पार्टी का अध्यक्ष ही देश का प्रधानमंत्री होता है. जिसके बाद शिगेरू इशिबा का जापान का नया प्रधानमंत्री बनना तय हो गया था. अब इशिबा जल्द ही अपनी कैबिनेट का ऐलान कर सकते हैं. एलडीपी पार्टी के पास संसद के दोनों सदनों में बहुमत है.
इशिबा का बतौर प्रधानमंत्री कार्यकाल जुलाई 2025 तक होना था और उसके बाद देश में आम चुनाव होने थे, लेकिन शिगेरू इशिबा ने प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले ही 27 अक्तूबर को चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. जापान की सत्ताधारी पार्टी एलडीपी की लोकप्रियता में हाल के समय में गिरावट दर्ज की गई है और इसी कारण से इशिबा जल्द चुनाव कराना चाहते हैं ताकि पार्टी को एकजुट किया जा सके.
जापान के आम चुनाव में सत्ताधारी एलडीपी का मुकाबला कॉन्स्टिट्यूशन डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ जापान से होगा. साथ ही कंजर्वेटिव जापान इनोवेशन पार्टी भी मुख्य प्रतिद्वंदी है. संसद की 465 सीटों में से एलडीपी सांसदों की संख्या 258 है और यह पार्टी वर्ष 2012 से सत्ता पर काबिज है. कॉन्स्टिट्यूशन डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों की संख्या 99 है. वहीं कंजर्वेटिव जापान पार्टी के सांसदों की संख्या 45 है. इशिबा जापान के पूर्व रक्षा मंत्री रहे हैं और प्रचार के दौरान भी उनका जोर सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर ही रहा.