Jeddah: हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या के बाद अब सऊदी अरब भी भड़का

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

जेद्दाः हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हाल ही में हुई हत्या के बाद से तनाव बढ़ गया है. अब सऊदी अरब ने हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या को ईरान की संप्रभुता का ‘घोर उल्लंघन’ बताया है. सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री वलीद अल-खेरीजी ने कहा कि उनका देश राज्यों की संप्रभुता के किसी भी उल्लंघन या किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप को अस्वीकार करता है.

बुधवार को उन्होंने सऊदी अरब में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्यों की एक असाधारण बैठक के दौरान यह बयान दिया है. सऊदी अरब के तटीय शहर जेद्दाह में स्थित इस्लामिक सहयोग संगठन के मुख्यालय में विदेश मंत्री एकत्र हुए थे.

ईरान ने खाई जवाबी कार्रवाई करने की कसम
ओआईसी ने तेहरान में इस्माइल हानिया की हत्या के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है.

बैठक के बाद एक बयान में ओआईसी ने कहा कि वह इस जघन्य हमले के लिए अवैध रूप से कब्जा करने वाली शक्ति इजरायल को पूरी तरह जिम्मेदार मानता है, जिसे उसने ईरान की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन करार दिया. गाम्बिया के विदेश मंत्री मामादौ तंगारा ने कहा कि हानिया की जघन्य हत्या और गाजा में चल रहा युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष का कारण बन सकता है. उन्होंने हत्या को ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया.

तंगारा ने कहा, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान की धरती पर एक राजनीतिक नेता की हत्या द्वारा आक्रामकता और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन एक ऐसा कार्य है, जिसे अलग से नहीं देखा जा सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘यह जघन्य कृत्य केवल मौजूदा तनाव को बढ़ाने का काम करता है, जिससे संभावित रूप से व्यापक संघर्ष हो सकता है, जिसमें पूरा क्षेत्र शामिल हो सकता है.’

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This

Exit mobile version