झांसीः कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं भी संज्ञान में आती है, जिसके बारे में हर कोई सोचने को विवश हो जाता है. कुछ इसी तरह की घटना झांसी से आ रही है. शादी के दौरान सात जन्मों तक एक-दूसरे के साथ रहने की कसमें खाने वाले पति-पत्नी एक साथ इस दुनियां से विदा हो गए. घर से पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठीं.
मिली जानकारी के अनुसार, झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम धौरका निवासी 75 वर्षीय रतिराम खंगार काफी समय से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार की रात करीब 8 बजे घर पर ही उनकी सांसे थम गई.
रतिराम की निधन के समय घर में उनके तीनों बेटे विनोद, प्रमोद और प्रवीण के अलावा उनकी पत्नी जानकी मौजूद थे. पत्नी जानकी पति की मौत का वियोग नहीं सह सकी और पति के पास ही वह लुढ़क गई. कुछ ही देर में जानकी की भी सांसे थम गई.
कुछ ही समय में एक साथ घर में दो लोगों की मौत होने से कोहराम मच गया. वहीं पति-पत्नी की मौत की जानकारी होने पर पास-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए. इस घटना को लेकर हर कोई सोच में पड़ गया.
शनिवार को पति-पत्नी की अर्थी घर से एक साथ उठीं. इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गई. एक साथ पति-पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि अंतिम सांस तक पति-पत्नी ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और एक साथ इस दुनिया से विदा हो गए.