झांसीः बीते शुक्रवार की रात झांसी में मेडिकल कॉलेज की एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस घटना में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी. अब हादसे में मरने वाले नवजात शिशुओं की संख्या रविवार को बढ़कर 11 हो गई है.
डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि हादसे के समय एसएनसीयू में 49 नवजात शिशु थे. 39 शिशुओं का रेस्क्यू किया गया था. डीएम ने बताया कि रविवार को उपचार के दौरान एक और शिशु की मौत हो गई. इससे हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पर पहुंच गई है.
शुक्रवार की रात नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू) में लगी आग की वजह साफ नहीं हो सकी है. अस्पताल प्रशासन शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की बात तो कुबूल कर रहा है, लेकिन शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ, इसका जवाब देने के लिए अफसर राजी नहीं हैं.
शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि एसएनसीयू में उपकरणों के अत्यधिक लोड की वजह से शॉर्ट-सर्किट हुई. इसके बाद चिंगारी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तक पहुंची. इसके बाद ही आग बेकाबू हो गई. पुलिस आग लगने के अन्य पहलुओं को भी खंगालने में जुटी है.