Jhansi Kanpur Highway Road Accident: विवेक राजौरिया/झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी से बडी़ खबर सामने आ रही है. जहां झांसी कानपुर हाइवे पर भीषड़ सड़क हादसा हुआ है. बता दें कि मिनी बस और ट्रक के बीच यह हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है.
जानिए पूरा घटनाक्रम
बता दें कि झांसी में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक के बाद एक मिनी टूरिस्ट बस सहित और ट्रक समेत 3 वाहन आपस में टकरा गए हैं. हादसे में दो लोगो की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
बागेश्वर धाम से आ रही थी बस
यह घटना जनपद झांसी में नवाबाद थाना अंतर्गत मेडिकल बाईपास के पास झांसी कानपुर हाइवे की है. जहां सोमवार को सुबह बागेश्वर धाम से चलकर मिनी टूरिस्ट बस क्रमांक mp 09 TB 0195 ग्वालियर की ओर जा रही थी. घने कोहरे के चलते मेडिकल बाईपास के पास बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई. इसी दौरान पीछे आ रहा तीसरा ट्रक भी बस से टकरा गया. जिससे बसों में सवार भक्तों में चीखपुकर मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया और सभी घायलों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की सहायता से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना में बदमाशों ने दारोगा को मारी गोली, 4 गिरफ्तार और 3 फरार
जानिए क्या बोले डॉक्टर
बता दें कि झांसी में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक के बाद एक मिनी टूरिस्ट बस और 2 ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में दो लोगो की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
जानिए क्या बोले बस यात्री
बस में सवार यात्री दिनेश अग्रवाल का कहना है कि हम ग्वालियर से पहले बागेश्वर धाम गए थे और बागेश्वर धाम से सुबह करीब सवा 4 बजे वापस ग्वालियर के लिए लौट रहे थे. बस में सवार सभी लोग सो रहे थे. जब एक्सीडेंट हुआ और टकराने की आवाज आई, तभी सभी लोगो की अचानक से नीद खुली और देख की सभी में चीखपुकार मची हुई थी. बस में करीब 17 से 18 लोग सवार थे. हम सभी लोग बागेश्वर धाम दर्शन करने गए थे.