कुमारडुंगीः झारखंड से दुखद खबर आ रही है. यहां बुधवार की रात पश्चिम सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में निर्माणधीन कच्ची दीवार गिर गई. इसके मलबे में दबकर दो बच्चों की जहां मौत हो गई, वहीं अन्य दो बच्चों, एक बुर्जुग सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया.
सोते समय बच्चों पर गिरी दीवार
जानकारी के अनुसार, गांव के लगभग आधा दर्जन बच्चे एक साथ भोजन करने के बाद खेलते-खेलते देवानंद पान के घर के आंगन में सो गए. इसी दौरान देर रात वहा पर निर्माणाधीन दीवार अचानक बच्चों के ऊपर गिर गई. इससे सो रहे बच्चे मलबे में दब गए. घटना की जानकारी होते ही तत्काल देवानंद पान ने चार बच्चों को खिंचकर मलवे से बाहर निकाला. लेकिन दो बच्चे शिवा पान व मुन्ना पान वहीं मलबे में दब गए.
घटना से घर में मचा कोहराम, शोक में डूबे गांववासी
परिवार के लोग तत्काल बच्चों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे. इसी दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही शिवा पान रास्ते में मौत हो गई. परिजनों ने मुन्ना पान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी भी मौत हो गई, जबकि घायल में देवानंद पान, सुनिता पान, सोमनाथ पान और अर्जुन पान का इलाज चल रहा है. इस घटना से जहां मृतकों के घर कोहराम मच गया, वहीं गांववासी शोक में डूब गए.