Jharkhand Assembly Election: चुनाव ड्यूटी में तैनात CRPF जवान को लगी गोली

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jharkhand Assembly Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इसी दौरान ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान गोली लगने से घायल हो गया. जवान को उपचार के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने जवान को रिम्स रेफर कर दिया. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जवान के सिर में लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे. बुधवार की सुबह पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई. गोली संतोष कुमार यादव को सिर में लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. पिकेट में तैनात जवानों ने तत्काल उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए और जवान का हाल चाल पूछा. इसके बाद जवान को इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया.

घायल जवान संतोष कुमार यादव बिहार के रहने वाले हैं. पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी, जिसमें संतोष कुमार भी शामिल थे. सुबह के समय अचानक एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई. जवान को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है.

झारखंड में पहले चरण का चुनाव
मालूम हो कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान चल रहा है. वहीं, दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पलामू प्रमंडल में 150 से भी अधिक केंद्रीय रिजर्व बल के कंपनियों को तैनात किया गया है.

More Articles Like This

Exit mobile version