झारखंडः पलटी तेज रफ्तार बोलेरो, तीन लोगों की मौत, लौट रहे थे शादी समारोह से

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मझगांव। झारखंड में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगाव-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग पर गाड़ासाई और डोंगाबुरु के बीच एक तेज रफफ्तार बोलेरो पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी पुलिस ने शनिवार की सुबह दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, चतरीसाई निवासी गांगी पिगुंवा की पुत्री की शादी ओड़िशा राज्य क्योंझर थाना झोंपरा में हुई थी. शुक्रवार को चतरीसाई गांव से तीन वाहन गए थे. तीनों वाहन वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक वाहन बीच रास्ते में खराब हो गया. इस वाहन में सवार लोग ओड़िशा से बोलेरो बुक कर वापस लौट रहे थे.

इसी दौरान रात करीब एक बजे आसनपाठ पंचायत के गाड़ासाई डोंगाबुराय तीखी मोड़ पर तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

थाना प्रभारी धीरज कुमार यादव ने बताया

इस संबंध में थाना प्रभारी धीरज कुमार यादव ने बताया कि हादसे में मृत व्यक्तियों की पहचान चतरीसाई रमेश पिगुंवा (62 वर्ष), गांगी पिगुंवा (72) और सरगरिया के चरण हेम्ब्रम (45 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया. हादसे का शिकार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे. मामले की जांच की जा रही है.

Latest News

सीएम योगी ने सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version