झारखंडः झारखंड से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां देवघर जिले में एक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अज्ञात बगमाशों ने बम मारकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात गुरुवार की सुबह हुई. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए बदमाशों की तलाश में जुटी है.
वारदात के बाद पैदल फरार हुए बदमाश
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह हुई, जब प्रधानाचार्य अपनी स्कूटी से कुछ सामान लेने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन पर बम से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद बदमाश पैदल की फरार हो गए.
उप-मंडल पुलिस अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया
इस संबंध में उप-मंडल पुलिस अधिकारी (मधुरपुर) सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि महुआडाबर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास स्कूल से किसी काम के लिए दोपहिया वाहन पर जा रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर बम फेंका. उन्होंने कहा कि दास को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि हमले का कारण और हमलावरों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
हत्या को लेकर परिजनों ने जताई ये आशंका
इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका है. हमला स्कूल के पास ही हुआ है. स्कूल प्रिंसिपल पर बम से हमले के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में पुलिस की टीम कैंप कर रही है. मृतक स्कूल प्रिंसिपल की पत्नी पहले जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं. हालांकि, फिलहाल वह भी स्कूल में ही पढ़ाती हैं. अब तक हत्या की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है और पुलिस छानबीन में जुटी हैं.