रांचीः पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में झारखंड से बड़ी खबर आ रही है. जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गुरुवार को हेमंत सोरेन को 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
सोरेन से मिलने पहुंची थीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन
बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन को होटवार जेल में छोड़कर ईडी की टीम होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से रवाना हुई है. इससे पहले गुरुवार को हेमंत सोरेन से मिलने उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची थीं. कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से मुलाकात करने ईडी के दफ्तर गई थीं. करीब आधे घंटे तक ईडी दफ्तर में हेमंत सोरेन से कल्पना सोरेन ने की मुलाकात हुई. मालूम हो कि इस केस में ईडी ने हेमंत सोरेन को तीन बार रिमांड पर लिया था.