जामताड़ाः झारखंड से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां जामताड़ा में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष भोला यादव के पुत्र विनय यादव को गोली मार दी. यह सनसनीखेज वारदात मिहिजाम के कानगोई स्थित झामुमो कार्यालय के सामने हुई.
वारदात के बाद फरार हुआ बदमाश
मिली जानकारी के अनुसार, विनय यादव आज दोपहर में दुकान बंद कर कानगोई स्थित अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से बदमाश ने उन्हें गोली मार दी. गोली विनय यादव के पीठ में लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गया.
तत्काल उन्हें कस्तूरबा गांधी हॉस्पिटल चित्तरंजन में भर्ती किया गया. गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर हेल्थ वर्ल्ड में रेफर कर दिया.
पुलिस ने घायल से की पूछताछ
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल विनय यादव से घटना के संबंध में पूछताछ की. इस दौरान विनय ने पुलिस को एक व्यक्ति का नाम बताया है. इस आधार पर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. सूत्रों की माने तो आपसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहांल, पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हैं.