Jharkhand News: झारखंड से बड़ी खबर आ रही है. यहां सारंडा क्षेत्र के बीहड़ों में आज अहले सुबह नक्सलियों के खिलाफ सारंडा जंगल में सर्च आपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा आइईडी विस्फोट किया गया. इस विसेफोट में कोबरा 209वीं बटालियन के एसआई जितेंद्र दानी गंभीर रूप से घायल हो गए है.
इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि भाकपा माओवादी नक्सलियों का जमावड़ा सारंडा के बालिबा गांव क्षेत्र के घने जंगलों में होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद भारी संख्या में सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर, झारखंड पुलिस के जवान बुधवार को ही छोटानागरा के रास्ते बालिबा जंगल में प्रवेश किए.
जवानों को टारगेट कर नक्सलियों ने किया ब्लास्ट
गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे कोबरा व सीआरपीएफ के जवान बालिबा गांव से लगभग डेढ़-दो किलोमीटर दूर नक्सली कैंप की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को टारगेट कर एक आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में बटालियन के एक एसआई जितेंद्र दानी घायल हो गए.
हेलीकॉप्टर से भेजा गया जवान को इलाज के लिए
घायल एसआई को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर सुबह 9.30 बजे एसआई को लेने कोलाइबुरु मैदान में उतरा और उसे लेकर तुरंत रवाना हो गया. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सारंडा में मौसम भी काफी खराब है. यह घना जंगल वाला क्षेत्र है. यहां छोटानागरा एवं जराईकेला थाना की सीमा लगती है.