चाईबासाः झारखंड से ब्लास्ट की खबर आ रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में आज सुबह नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जवान को एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. इलाज उपरांत उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनल, अनमोल, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सारंडा के कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील है.
इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों के जवानों ने छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरु किया. अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम लगाया था, जो ब्लास्ट हो गया, इसकी जद में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.