रांचीः झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ मंगलवार की सुबह पलामू में उस वक्त हुई, जब अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी.
पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के अमन को रायपुर से रांची लाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसी बीच अमन साहू पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे एनकाउंटर में ढेर कर दिया. जानकारी होते ही आला-अधिकारी मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए.
दर्ज हैं 100 से अधिक मामले
मुठभेड़ में मारा गया अमन साहू रांची के ठाकुरगांव के समीप मतबे गांव का रहने वाला था. उस पर झारखंड में रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन सहित 100 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह एक समय में हार्डकोर नक्सली भी था. करीब 2013 में उसने अपना गैंग बनाया था. इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर उसने कई बार हथियार लहराते हुए फोटो भी पोस्ट किया था.