किश्तवाड़ः जम्मू-कश्मीर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां किश्तवाड़ एक कार पहाड़ी से नदी में गिर गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं चालक सहित दो लोग लापता है. बचाव अभियान जारी है.
पहाड़ी से फिसलकर गिरी कार
बताया जा रहा है कि किश्तवाड़ के पाडर में एक कार पहाड़ी से फिसलकर नदी में जा गिरी. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर सहित दो लोग लापता हैं.
पुलिस ने बताया
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एक वाहन फिसलकर पहाड़ी से नीचे नदी में गिर गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दो लोग लापता हैं. मौके पर बचाव अभियान जारी है.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया दुख
हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि गाड़ी में यात्रा कर रहे यात्री हादसे का शिकार हो गए. हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई. चालक सहित दो अन्य लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क हादसे की रिपोर्ट मिलने के तत्काल बाद किश्तवाड़ डीसी राजेश कुमार शवन से संपर्क किया. बचाव दल मौके पर पहुंच कर अभियान में जुट गए हैं. मुझे लगातार अपडेट मिल रहे हैं.