J&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच डोडा के अस्सर इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है. इस मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. वहीं, भारतीय सेना के 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन बलिदान हो गए हैं. इलाके में खूने के धब्बे मिले थे, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने एम4 राइफल के साथ ही गोला-बारूद, रसद सामग्री और तीन बैग भी जब्त किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, डोडा के अस्सार इलाके में भारतीय सेना ने फिर सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ में तलाशी दल का नेतृत्व करते समय सेना के एक अधिकारी घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बलिदानी कैप्टन दीपक 48 राष्ट्रीय राइफल से थे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैप्टन दीपक ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अपने लोगों को निर्देशित करना जारी रखा. मुठभेड़ में उनको गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कैप्टन की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी अस्सर में एक नदी के पास छिपे हुए हैं.
मालूम हो कि मंगलवार को उधमपुर की तहसील रामनगर के डूडू बसंतगढ़ के पहाड़ी क्षेत्र में चार आतंकवादी देखे गए थे. देर शाम आतंकियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया. अपनी तरफ सुरक्षाबलों का घेरा बढ़ता देख आतंकी सियोजधार के रास्ते अस्सर होते हुए जिला डोडा की तरफ निकल गए थे. अस्सर इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.