जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. यह मुठभेड़ जिले के छत्रू वन क्षेत्र में चल रही है. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में अब तक तीनआतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि अभी भी इलाके में ऑपरेशन जारी है.
किश्तवाड़ जिले के छत्रू के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच उस समय गोलीबारी शुरू हुई, जब संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया.
जानकारी के अनुसार, यह किश्तवाड़ इलाके में सुरक्षाबलों का एक बड़ा ऑपरेशन है. 10 अप्रैल को आतंकियों का सामना सुरक्षाबलों से हुआ. मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को गोली लगी. उसका शव अगले दिन 11 अप्रैल की सुबह बरामद किया गया.
इस इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा. उसी दौरान 11 अप्रैल की दोपहर क़रीब 1 और 2 बजे के बीच दुबारा से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो और आतंकियों को मार गिराया गया है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG शामिल थी. अब तक कुल तीन आतंकवादी ढेर हो चुके हैं और ऑपरेशन अभी जारी है.
भारतीय सेना ने बताया
आधिकारिक बयान जारी कर भारतीय सेना ने बताया कि किश्तवाड़ के छत्रू में चल रहे ऑपरेशन में खराब मौसम के बावजूद दो और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. एक एके47 और एक एम4 राइफल सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है.
सेना के अधिकारियों के अनुसार, इलाके में अभी भी कम से कम एक और आतंकी के छुपे होने की आशंका है और दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है. ये पूरा ऑपरेशन पहाड़ों के ऊपर चल रहा हैं, जिसमें भारतीय सेना की डेल्टा फ़ोर्स भारतीय सेना के पैरा कमांडोज और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी शामिल हैं.