J&K: कटड़ा से वैष्णो देवी के बीच रोपवे के खिलाफ प्रदर्शन, वाहन में तोड़फोड़, पथराव

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

J&K: जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले के कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते पर प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में सोमवार को बवाल हो गया. दुकानदारों और श्रमिकों द्वारा आयोजित विरोध मार्च के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ भिड़ गए. इस दौरान पथराव किया.

पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल
पुलिस के मुताबिक, स्थिति बिगड़ने के बाद बातचीत के जरिए हालात को शांत करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.

बताया गया है कि ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कटड़ा कस्बे में मार्च निकाला और धरना दिया. यह धरना-प्रदर्शन पहले 72 घंटे के लिए आयोजित किया गया था, जिसे रविवार रात 24 घंटे बढ़ा दिया गया.

रोपवे परियोजना को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन
यह विरोध उस समय शुरू हुआ, जब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 250 करोड़ रुपये की लागत से तारकोट मार्ग और संजी छत के बीच रोपवे परियोजना को शुरू करने की घोषणा की गई. दुकान मालिकों और श्रमिकों को आशंका है कि इस परियोजना के शुरू होने से उनके रोजगार पर संकट खड़ा हो जाएगा.

प्रदर्शनकारियों ने सेना के वाहन को नुकसान पहुंचाया
सोमवार को प्रदर्शन के दौरान उस समय बवाल शुरु हो गया, जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का वाहन प्रदर्शनकारियों द्वारा चलाए जा रहे धरने के दौरान कटड़ा के मुख्य मार्ग से गुजरने का प्रयास कर रहा था. कुछ प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप से वाहन को नुकसान पहुंचाया और उसकी विंडशील्ड को तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस की हस्तक्षेप से वाहन को पीछे हटा लिया गया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने कहा…
रीयासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने कहा कानून-व्यवस्था की स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है और हम इसे संभालने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों से बातचीत जारी है, ताकि इस मुद्दे का समाधान किया जा सके. प्रदर्शनकारी इस परियोजना को बंद करने की या प्रभावित लोगों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This