J&K: आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

J&K: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में मुठभेड़ शुरू हो गई है. बताया गया है कि सुबह तीन बजे घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया. उन्होंने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को असफल कर दिया. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई है. जिसमें एक जवान घायल हो गया है. फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

मालूम हो कि बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले में आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी और एक ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के घर पर हमला बोल दिया था. इस हमले में वीडीजी के परिवार के एक सदस्य और एक जवान घायल हो गए. जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया था, लेकिन उसका शव अभी बरामद नहीं हो सका है. बाकी के आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने पैरा कमांडो के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने जिले के गुंदा ख्वास इलाके में शौर्य चक्र से सम्मानित ग्राम रक्षा गार्ड पुरुषोत्तम कुमार के घर पर सोमवार तड़के 3:10 बजे हमला किया था. आतंकियों ने फायरिंग और एक ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड पशुशाला के पास फटा, जिससे एक गाय की मौत हो गई. आतंकियों की फायरिंग में पुरुषोत्तम के चाचा विजय कुमार और सेना का एक घायल हो गया. पुरुषोत्तम ने कुछ महीने पहले रियासी में एक आतंकी को मार गिराया था. इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में उन्हें इसी 5 जुलाई को शौर्य चक्र से सम्मानित किया था. उनके अन्य परिजन गुंदा ख्वास गांव में ही रहते हैं.

वीडीजी के घर के बाहर स्थापित सेना की सुरक्षा पोस्ट पर तैनात जवानों के साथ ही पुलिस और खुद वीडीजी ने तत्काल मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख आतंकी फायरिंग करते हुए घने जंगलों में भाग गए. सुबह होते ही राजोरी, कालाकोट और बुद्धल समोट से भारी संख्या में सुरक्षाबलों को गुंदा ख्वास की तरफ भेजा गया, जिसमें पैरा कमांडो भी शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने सुबह लगभग 4 बजे क्षेत्र में नव स्थापित सेना चौकी पर भी हमला किया. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमले को नाकाम कर दिया और क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों के साथ एक बार फिर मुठभेड़ हुई. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि राजोरी के एक दूरदराज के गांव में सेना की चौकी पर एक बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया गया है. गोलीबारी और ऑपरेशन जारी है.

हमला करने वालों में तीन आतंकियों के साथ एक स्थानीय मददगार के होने की आशंका है. सूत्रों की माने तो, ड्यूटी पर तैनात सेना के जवान ने देखा कि पुरुषोत्तम के घर की तरफ बढ़ने वालों में एक व्यक्ति आगे था और उसके पीछे तीन आतंकी चल रहे थे. इससे आशंका है कि वह व्यक्ति स्थानीय आतंकी मददगार हो सकता है. इन दहशतगर्दों को ढेर करने के लिए गुंदा ख्वास और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान चल रहा है. हालांकि, घना जंगल, ऊंची घास और मक्की की फसल के साथ धुंध सर्च ऑपरेशन में अवरोध पैदा कर रही है.

तलाशी अभियान में सेना, पैरा कमांडो, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और वीडीजी लगे हुए हैं. खोजी कुत्तों, ड्रोन और हेलिकॉप्टर की भी सहायता ली जा रही है. बरसात में धुंध के कारण दृश्यता इतनी कम है कि आतंकियों को तलाश कर पाने में मुश्किले आ रही है. इस बात का भी खतरा है कि कहीं घात लगाकर बैठे आतंकी सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षा बलों पर हमला कर नुकसान न पहुंचा दें.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version