J&K Terrorist Attack: आतंकियों ने सेना के कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

J&K Terrorist Attack: शुक्रवार की देर रात जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर इलाके के भटोडी और मुआर इलाके में आतंकियों ने सेना के कैंप पर फायरिंग की. सेना ने जवाबी कार्रवाई की. सेना के कैंप पर हमला करने वाले आतंकियों को मार गिराने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है.

इससे पहले शुक्रवार को बीएसएफ पश्चिमी कमान के एडीजी सतीश खंडारे ने गणतंत्र दिवस से पूर्व कठुआ जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया था.

उन्होंने बीएसएफ आउट पोस्ट बोबिया में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करते हुए जवानों का हौसला बढ़ाया. गणतंत्र दिवस पर जवानों को आईबी पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. दरिया और नालों पर विशेष निगरानी रखने के लिए कहा. बीएसएफ ने हाल ही में जम्मू से लेकर कठुआ तक एंटी टनल ऑपरेशन चलाया. 33 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ की आशंका को खत्म किया जा रहा है.

Latest News

गारमेंट हब के रूप में बनारस की अलग पहचान बना रही योगी सरकार

Varanasi: उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतर माहौल बनाने के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और इन्वेस्ट यूपी के प्रयास...

More Articles Like This

Exit mobile version