फिलौदी: राजस्थान से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां जोधपुर में एक माता-पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों को खौफनाक मौत दी. इसके बाद दंपती ने खुद भी जान देने की कोशिश की, लेकिन वह बच गए और गंभीर हालत में अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. यह सनसनीखेज घटना फलोदी जिले में हुई. घटना के पीछे पति-पत्नी के विवाद की बात सामने आ रही है. पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार की रात जोधपुर जिले के फलोदी तहसील के कोलू पाबूजी गांव में हुई. दंपत्ति के रिश्तेदारों ने मंगलवार सुबह आंगन में खून से लथपथ परिवार को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. सभी पांचों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों बच्चों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर अवस्था में माता-पिता का उपचार चल रहा है.
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया
फलौदी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूजा अवाना ने बताया कि शिवलाल और उसकी पत्नी जतनो के बीच सोमवार की रात को झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उन्होंने यह भयावह कदम उठाया.
पहले बच्चों को जहर दिया, फिर हाथ की नश काटी और चाकू से गला रेता
एसपी के मुताबिक, दंपती ने पहले अपने बेटे हरीश (9 वर्ष) और बेटियों किरण (5) और नत्थू (3) को जहर खिलाया और फिर उनका गला घोंट दिया. इसके बाद उन्होंने बच्चों की बांह की नसें ब्लेड से काट दीं और चाकू से उनका गला रेत दिया. इसके बाद दंपती ने खुद की कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. एसपी अवाना ने बताया कि शिवलाल के भाई की पत्नी ने मंगलवार की सुबह घर के बाहर खून देखा और परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी. परिवार को लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया.
“खून से सना था घर का आंगन”
उन्होंने बताया, “मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को बेहोश पाया. घर का आंगन खून से सना था.” घर से जहर की खाली बोतल, ब्लेड और चाकू बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के संबंध में परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ करते हुए दंपती का बयान दर्ज करने के प्रयास किया जा रहा है. बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.