कंगना रनौत का आरोपः CISE जवान ने मारा थप्पड़, चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घटना

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चंडीगढ़ः सीआईएसएफ की कुलविंदर कौर पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दोपहर कंगना को थप्पड़ मारने का आरोप है. जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली वापस जा रही थीं. बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी.

सूत्रों की माने तो कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चैकिंग करा रही थीं तो वहां उपस्थित सीआईएसएफ में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने जब उनसे पूछा कि मैडम आप बीजेपी से जीती हैं. आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही. इसको लेकर बहस हो गई. आरोप है कि बहस के बीच सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, एयरपोर्ट से सीईओ की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है.

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत को जीत मिली है. कंगना ने मंडी की बाजी मार ली, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा है.

ये भी पढ़ेः Himachal: चंबा में हादसा, खाई में गिरी टाटा सूमो, तीन लोगों की मौत, कई घायल

More Articles Like This

Exit mobile version