Kanker Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आ रही है. वहीं, पुलिस ने जवाबी हमले में एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने एक माओवादी का शव और AK47 भी बरामद किया गया है.
जानिए पूरा मामला
कांकेर एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक, कांकेर के हिदूर के जंगल में जवान सर्चिंग करने के लिए निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों की टीम ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम भी जवाबी हमले में फायरिंग करने लगी. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों में करीब एक घंटे मुठभेड़ चली. जिसमें एक जवान शहीद हो गए हैं. जवान का नाम बस्तर फाइटर्स आरक्षक रमेश कुरेठी है.
माओवादी का शव बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला छोटे बेटियां थाना अंतर्गत का है. फिलहाल आसपास के जंगल में बीएसएफ, डीआरजी के जवान इलाके में सर्चिंग कर रहे है. मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान एक माओवादी को ढेर किया. जिसके बाद मौके से एक माओवादी का शव और AK47 भी बरामद किया गया है.
जानिए क्या बोले ASP
वहीं, नक्सली मुठभेड़ पर ASP अविनाश ठाकुर ने कहा, “नक्सल विरोधी अभियान की कार्रवाई संचालित की जा रही है. आज भी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया. हमारे जवान जब मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई, जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इलाके में सर्च के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है…इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
#WATCH कांकेर, छत्तीसगढ़: नक्सली मुठभेड़ पर ASP अविनाश ठाकुर ने कहा, “नक्सल विरोधी अभियान की कार्रवाई संचालित की जा रही है…आज भी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया…हमारे जवान जब मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई, जवानों ने भी… pic.twitter.com/el9toZbJMH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 3, 2024