Kannauj: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़े हादसे की खबर आ रही है. तेज रफ्तार एक बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 32 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गोरखपुर से दिल्ली जाते समय ठठिया के 208 किलोमीटर प्वाइंट पर पिपरौली गांव के पास यह दुर्घटना हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया.
बताया जा रहा है कि बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान 208 किमी प्वाइंट पर पिपरौली गांव के पास डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. हादसे में बस चालक सहित 40 लोग घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह, सीओ डॉ. प्रियंका वाजपेई व ठठिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. यूपीडा कर्मियों की सहायता से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. दस से अधिक मरीजों की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया है. उन सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने के प्रयास में लगी हुई है.